डेली संवाद, तिरुवनंतपुरम। AIR India Bomb Threat: एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट में बम की धमकी (Bomb Threat) मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Thiruvananthapuram International Airport) पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद हवाई अड्डे पर पूर्ण रूप से इमरजेंसी घोषित (Emergency Declared) कर दी गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया की उड़ान AI 657 हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गई। फ्लाइट को फिलहाल आइसोलेशन बे में रखा गया है। सभी 135 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को निकाल लिया गया है। अधिकारी पूरे विमान का निरीक्षण करेंगे।
हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित किया
एयरपोर्ट ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘AI 657 (BOM-TRV) को 22 अगस्त 2024 को सुबह 07.30 बजे बम की धमकी मिली। TRV हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया। विमान सुरक्षित उतर गया। इसे अब आइसोलेशन बे में पार्क किया गया है, जहां निकासी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जनजीवन प्रभावित नहीं हुआ। हवाई अड्डा वर्तमान में सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही विमान तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचा, पायलट ने बम की धमकी की बात बताई। विमान में 135 यात्री सवार थे। हालाँकि, खतरे की सटीक प्रकृति की अभी भी जांच की जा रही है।