डेली संवाद, नई दिल्ली। Air India: एयर इंडिया (Air India) से विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एयर इंडिया (Air India) ने विदेश जाने वाले अपने यात्रियों के लिए एक अहम एडवाइजरी (Advisory) जारी की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
अगर आप अगले कुछ दिनों में भारत से बाहर जाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट लेने वाले हैं तो यह जरूरी खबर आपके लिए ही है। हालांकि, एयर इंडिया ने इस नई एडवाइजरी में घरेलू यात्रियों के लिए कोई जानकारी या सूचना नहीं दी है।
![Air India: विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी 2 AIR India](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/06/air-india.jpg)
एयर इंडिया ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान के लिए चेक-इन काउंटर अब आपके निर्धारित प्रस्थान से 75 मिनट पहले बंद हो जाएगा। इस पोस्ट के अनुसार, यह अब पहले की तरह 60 मिनट पहले बंद नहीं होगा।
कंपनी ने अपने पोस्ट में कहा है कि ऐसा सभी के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा अनुभव के लिए किया गया है। इससे कर्मचारियों को व्यस्त घंटों और दिनों के दौरान भी चेक-इन प्रक्रियाओं और सुरक्षा मंजूरी के लिए पूरा समय मिलेगा।
![Air India: विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी 3 Marriton Hotel](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/08/Marriton-Hotel-669x1024.jpg)