डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) से बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि जालंधर (Jalandhar) में अभी अभी नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) के एक मुलाजिम को करीब 15 युवाओं ने घेरकर पीट पाटकर हत्या कर दी। नगर निगम मुलाजिम का शव सिविल अस्पताल लाया गया है। जहां पुलिस पहुंची, परिवार वाले जमकर हंगामा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
निगम मुलाजिम की हत्या, देखें LIVE
जानकारी के मुताबिक गाजी गुल्ला के रहने वाले दीपक कुमार (33 साल) की कुछ लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी है। मृतक दीपक कुमार नगर निगम में सफाई कर्मचारी था। उसके तीन बच्चे हैं। मृतक दीपक कुमार के घरवालों ने आरोप लगाया कि बूटा मंडी में उसे चिट्टा बेचने वाले तस्करों ने पीटकर मार डाला।
![Jalandhar News: जालंधर में नगर निगम के मुलाजिम की पीट-पीट कर हत्या, सिविल अस्पताल में जबरदस्त हंगामा, देखें LIVE 2 Murder in Jalandhar](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/08/Murder-in-Jalandhar.jpg)
रुपए के लेनदेन में हत्या
मृतक दीपक कुमार की माता पम्मी मट्टू और परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। रोते बिलखते पम्मी मट्टू ने बताया कि बूटा मंडी के कुछ लोगों से 3 लाख रुपए लेने थे। आज उन लोगों को दीपक को फोन कर पैसे देने के लिए बुलाया था। दीपक ने कहा था कि 1.50 लाख रुपए देने को कहा है और बूटा मंडी में बुलाया है।
![Jalandhar News: जालंधर में नगर निगम के मुलाजिम की पीट-पीट कर हत्या, सिविल अस्पताल में जबरदस्त हंगामा, देखें LIVE 3 मृतक दीपक कुमार की फाइल फोटो](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/08/Deepak-Kumar-Jalandhar.jpg)
पम्मी ने बताया कि कुछ देर बाद फोन आया कि दीपक कुमार को लोगों ने बहुत पीटा है। जिससे उसकी हालत नाजुक है। जब वे लोग मौके पर बूटा मंडी पहुंचे तो दीपक का निधन हो चुका था। दीपक का शव सिविल अस्पताल में लाया गया है, जबकि उसके घर वालों ने जबरदस्त हंगामा किया।
![Jalandhar News: जालंधर में नगर निगम के मुलाजिम की पीट-पीट कर हत्या, सिविल अस्पताल में जबरदस्त हंगामा, देखें LIVE 4 Marriton Hotel](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/08/Marriton-Hotel-669x1024.jpg)