डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर का एक ‘लाडला’ नेता सरकारी जमीन पर कब्जा कर कोठी बना डाली। उक्त नेता पहले किसी दूसरी पार्टी में था। विधानसभा उप चुनाव में दल बदलकर दूसरी पार्टी में आ गया। अब इस लाडले नेता ने न केवल अवैध कोठियां बनाने का धंधा शुरू कर दिया, बल्कि सरकारी जमीन भी हड़पने लगा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
जानकारी के मुताबिक जालंधर वेस्ट (Jalandhar) के मिट्ठू बस्ती में इस लाडले नेता ने अवैध रूप से 10 मरले में कोठी बनाई है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि उक्त 10 मरले में 3 मरला जमीन सरकारी है। सूत्र बता रहे हैं कि उक्त लाडले नेता की सिर्फ 7 मरले जमीन थी, साथ पड़ी 3 मरले सरकारी जमीन भी हथिया कर 10 मरले में कोठी तैयार कर ली।
![Jalandhar News: जालंधर में 'लाडले' नेता ने सरकारी जमीन पर कर लिया कब्जा, बनवा डाली अवैध कोठी 2 MCJ-Jalandhar](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/06/MCJ-Jalandhar.jpg)
सत्ताधारी पार्टी का दामन थामा
मिट्ठू बस्ती के लोग बताते हैं कि उक्त सरकारी जमीन को हथियाने के लिए लाडले नेता ने पार्टी का दामन थामा है। विधानसभा उप चुनाव में लाडला नेता पार्टी ज्वाइन कर अपने अवैध धंधे शुरू कर दिए हैं। इसकी शिकायत अफसरों के पास भी पहुंचने लगी है।
लाडले नेता की पत्नी कौंसलर थी
लोग बताते हैं कि उक्त लाडले नेता की पत्नी कौंसलर थी। जबकि लाडला नेता अवैध रूप से बिल्डिंग बनाकर नगर निगम को करोड़ों रुपए का चूना लगाता था। अब लाडला नेता सरकारी जमीन को हथिया कर मुख्यमंत्री भगवंत मान के करप्शन फ्री प्रदेश को ही बट्टा लगाने लगा है।