डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब के बठिंडा (Bathinda) में चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (Chandigarh National Highway) पर कस्बा रामपुर फूल में हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। रामपुर ओवरब्रिज के पास एक कार सड़क पर खड़े टिप्पर के पीछे से जा टकराई।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
सहारा समाज सेवा के अध्यक्ष संदीप वर्मा ने बताया कि सफेद रंग की आई-20 कार बरनाला से बठिंडा आ रही थी। जैसे ही कार ने रामपुरा फूल स्थित ओवरब्रिज को पार कर किया कि अचानक सड़क पर खड़े टिप्पर के पिछले हिस्से से टकरा गई।

दो की मौके पर हुई मौत
हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर और गाड़ी की कंडक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को लोगों ने एंबुलेंस से सिविल अस्पताल रामपुरा पहुंचाया। जहां उसकी भी रास्ते में मौत हो गई।

हादसे में गाड़ी टिप्पर पर फंस गई, जिसे लोगों को बाहर निकालना पड़ा और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाला गया। वह ब्यूटी पार्लर में इस्तेमाल होने वाला सामान लेकर आए हैं।
मृतकों की पहचान बठिंडा निवासी हिमांशु, उसके पिता सतीश कुमार निवासी नई बस्ती बठिंडा और दोस्त विक्रम निवासी मस्जिद वाली गली बठिंडा के रुप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।