डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़। Weather Update Punjab: पंजाब (Punjab) में मानसून (Monsoon) सुस्त पड़ गया है, जिससे अगस्त (August) में अभी तक अच्छी बारिश (Rain) नहीं हुई है। बारिश न होने से एक ही दिन में औसत तापमान में 4.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद एक बार फिर राज्य का तापमान 40 डिग्री पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मौसम विभाग केंद्र (India Meteorological Department) के मुताबिक 7 अगस्त को पूरे पंजाब में बारिश के आसार हैं। हालांकि अगले चार दिनों तक मौसम को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन आज पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर में बारिश के आसार हैं।

7 अगस्त को बारिश के प्रबल आसार
वहीं, 4 अगस्त को गुरदासपुर, पठानकोट और होशियारपुर में बारिश के प्रबल आसार हैं। IMD के मुताबिक 7 अगस्त को बारिश के प्रबल आसार हैं। अनुमान है कि 1 जुलाई की तरह इस दिन भी अच्छी बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में फरीदकोट में 4.5 मिमी, फाजिल्का में 2, गुरदासपुर में 15 और रोपड़ में 3.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। पंजाब में दो दिनों में 62% अधिक बारिश हुई है। आईएमडी के अनुसार 1 और 2 अगस्त को पंजाब में 24 मिमी बारिश हुई, जबकि आम तौर पर इन दो दिनों में यहां 14.8 मिमी ही बारिश होती है।