डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर शहर के पॉश इलाके जवाहर नगर कोठी नंबर 40 में गोली चलने का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
खून से लथपथ व्यक्ति को तुरंत लोगों ने एक प्राइवेट अस्पताल (Hospital) में दाखिल करवाया है। घायल व्यक्ति की मनीयारी की दुकान है। दुकान का नाम चीप कार्नर (मनियारी कारोबारी) है। घायल कारोबारी के सिर में गोली लगी है। घायल का नाम मानव खुराना (44) है।
रैनक बाजार में है दुकान
मानव की रैनक बाजार में दुकान है। घटना स्थल पर पहुंच तुरंत इलाका पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मानव की हालत स्थिर होने के बाद पुलिस उसके बयान दर्ज करेगी। मानव के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।
सूत्रों के मुताबिक मानव का अपने पिता से काफी विवाद रहता था और आज सुबह भी उनकी अपने पिता से किसी बात को लेकर काफी बहसबाजी हुई थी। उसके बाद ही मानव ने यह कदम उठाया। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है ताकि गोली चलने का असल कारण पता चल सके।