डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब के पटियाला (Patiala) में एक युवक को सोशल मीडिया (Social Media) पर पिस्टल्स के साथ रील बनाना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर रील (Reel) के वायरल होने के बाद पुलिस के साइबर क्राइम (Cyber Crime) विंग की इस पर नजर पड़ गई।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जिसके बाद पटियाला के मॉडल टाउन थाने की पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया।थाना के SHO अमृतपाल सिंह ने बताया कि युवक की पहचान जगसीर खान गांव झंडी जिला पटियाला के रूप में हुई है।
युवक ने अपने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) अकाउंट पर रील को पोस्ट किया था। जिसमें उसने दोनों हाथों में दो पिस्टल थामे हुए थे। इसके साथ युवक ने गीत लगाया- जे जिगरा होवे असला चलाउन दा, तांही डब विच्चों हथियार कडिये…. (अगर हथियार चलाने की हिम्मत है तो ही डब में से उसे निकालें)
वीडियो वायरल होने के बाद पकड़ा
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस की नजर उस पर पड़ गई। पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट से युवक की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया। युवक कॉलेज में पढ़ाई करता है। उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है।
बिना लाइसेंस के हथियार लेकर घूम रहा था
पुलिस ने जांच आगे बढ़ते हुए युवक जगसीर सिंह से हथियारों के लाइसेंस की मांग की, लेकिन युवक हथियारों के लाइसेंस दिखाने में असफल रहा।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नए नियमों BNS की धारा 30 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर डिस्प्ले किए गए हथियारों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें डालने पर कार्रवाई
पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान चला रखा है। पुलिस ने इसके लिए एक स्पेशल विंग भी तैयार की है, जो सोशल मीडिया पर नजर रख रहा है। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि ऐसे लोगों के बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस के मुताबिक अकसर देखने में आया है कि सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें देखकर अन्य युवाओं पर बुरा असर पड़ता है। यही कारण है कि हथियारों के प्रति युवाओं की लालसा बढ़ रही है। अगर कोई भी ऐसी नुमाइश करता नजर आए तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।
आम जनता से भी अपील, पुलिस को दें जानकारी
पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अगर कोई अपनी तस्वीरों को हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर डाल रहा है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। लोग पुलिस हेल्पलाइन 112, पुलिस कंट्रोल रूम और पास के पुलिस स्टेशन पर यह जानकारी दे सकते हैं।