डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर लिटरेरी फ़ोरम (Jalandhar Literary Forum) ने आज सहयोग सोसाइटी और जाग्दा पंजाब सोसाइटी के सहयोग से अपना चौथा पौधारोपण (Plantation) अभियान शुरू किया। वर्ष 2024 का पहला कार्यक्रम आज द एनवायरनमेंटल प्रोटेक्शन सोसाइटी छोटी बारादरी के साथ मिलकर से छोटी बारादरी भाग 2 में आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
इस बात की जानकारी देते हुए जाग्दा पंजाब के कनवीनर एवं सीनियर पत्रकार राकेश शांतिदूत ने बताया के फोरम ट्री प्लांटेशन प्रोग्राम पिछले 4 वर्षो से मानसून के सीजन में करता आ रहा है और अब तक 2000 पौधे लगा चुका है।
एचएस रंधावा ने उपलब्ध करवाए पौधे
फोरम के कनवीनर नवजोत सिंह एडवोकेट ने बतया के इस अभियान को संभव बनाने के लिए एचएस रंधावा वन अधिकारी जालंधर ने फोरम को पौधे उपलब्ध करवाए जो के फोरम अलग अलग कॉलोनी की सोसाइटियों के साथ मिलकर कर वृक्षारोपण कर रहा है।
इस अभियान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मानव खुराना, परवीन चोपड़ा और एडवोकेट जे पी सिंह हैं। इस मौके पर छोटी बारादरी निवासी एवं प्लांट लवर मनिंदर सिंह भसीन ने बताया के फोरम के साथ मिलकर उनकी सोसाइटी ने पिछले साल 125 पौधे लगाए थे जिन में से 80 परसेंट अब बड़े हो गए है और सोसाइटी उनकी देखभाल कर रहा है।
ध्रुव मोदगिल ने पहला पौधा लगाया
प्रोग्राम की शुरुआत मॉडर्न कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान ध्रुव मोदगिल ने पहला पौधा लगाकर की। इस अभियान में विनोद गगनेजा, तजिंदर सिंह भसीन, चन्दन, राकेश, आशुतोष ओहरी (सभी छोटी बारादरी पार्ट 2 के निवासी) मौजूद थे।
इसके साथ ही फोरम की और से एडवोकेट नीरज लूथरा, सुरजीत सिंह राणा, हरविंदर सिंह चुघ, सुतीक्षण साम्रोल, अजय टंडन और अन्य भी मोजूद थे। अंत में मानव खुराना ने कहा कि जो लोग फोरम के वृक्षारोपण अभियान का हिस्सा बनना चाहते है वह फोरम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स से संपर्क कार सकते है, यह अभियान सितम्बर तक चलेगा।