डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम जालंधर (Jalandhar Municipal Corporation) की टीम ने रविवार (Sunday) को अवैध कालोनी (Illegal Colonies) और उसमें हो रहे अवैध कामर्शियल निर्माण पर कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
नगर निगम (Municipal Corporation) की टीम ने अवैध कामर्शियल निर्माण के काम रोक दिया। इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अवैध कालोनी में कोई निर्माण न करे।
![Jalandhar News: जालंधर में अवैध कालोनी में बन रही दुकानों पर निगम ने की कार्रवाई, देखें 2 Ajeet Nagar Jalandhar](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/07/Ajeet-Nagar-Jalandhar1.jpg)
रोशन सिंह भट्ठे के सामने अवैध कालोनी
नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain IAS) के आदेश के बाद एटीपी सुखदेव वशिष्ठ (Sukhdev Vashisht) और इंस्पैक्टर संजीव कुमार की टीम ने अजीत नगर स्थित रोशन सिंह भट्ठे के सामने अवैध कालोनी में हो रहे कामर्शियल निर्माण को रोक दिया।
एटीपी सुखदेव वशिष्ठ के मुताबिक अजीत नगर में करीब 2 एकड़ में अवैध कालोनी काटो गई है, इसमें अब सड़क के साथ अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण किया गया। इसमें 3 दुकानें बनाई गईं थी, जिसका काम रोक दिया गया है।
![Jalandhar News: जालंधर में अवैध कालोनी में बन रही दुकानों पर निगम ने की कार्रवाई, देखें 3 Gautam Jain IAS 1](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/06/Gautam-Jain-IAS-1.jpg)
अवैध निर्माण पर कार्रवाई में तेजी
आपको बता दें कि निगम कमिश्नर गौतम जैन ने बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों का नक्सैस तोड़ कर अधिकारियों को इधर से उधर किया है, तब से अवैध कालोनियों और अवैध निर्माण पर कार्रवाई में तेजी आई है।