डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: illegal structures and work stopped colony near janjh ghar birring – जालंधर में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के घर के पास ही कांग्रेसी (Congress) नेता और कालोनाइजर वडिंग ने एक नहीं दो-दो अवैध कालोनियां काट दिया। हैरानी की बात तो यह है कि नगर निगम के MTP, ATP और इंस्पैक्टर को मुख्यमंत्री का भी खौफ नहीं है, जिससे निगम के खजाने को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
इसका खुलासा आज उस समय हुआ, जब नए एटीपी सुखदेव वशिष्ठ इलाके का मौका मुआयना करने पहुंचे। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने दोनों अवैध कालोनियों में निर्माण काम रुकवाते हुए इसकी जानकारी नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain IAS) को दी है। गौतम जैन ने कहा है कि इन अवैध कालोनियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
![Jalandhar News: जालंधर में CM मान की रिहाइश के पास कांग्रेसी नेता ने काट दी अवैध कालोनी, दर्जन भर कोठियां और दुकानें भी बना डाली, करोड़ों रुपए का चूना, अब काम रुकवाया 2 Illegal Construction in Barring3](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/07/Illegal-Construction-in-Barring3.jpg)
अवैध कालोनियों और निर्माण पर एक्शन
एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने आज वडिंग इलाके में काटी गई अवैध कालोनियों और उनमें हो रहे निर्माण पर एक्शन लिया। यहां एक साथ कई कोठियां और कामर्शियल निर्माण हो रहे थे। जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि अवैध कालोनी किसी वडिंग कालोनाइजर की बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि मौके पर कोठियां बनाने वाले बिल्डर्स के पास न तो कोई नक्शा था और न ही किसी तरह की कोई एनओसी और न ही कालोनी का कोई दस्तावेज बिल्डर्स दिखा सका। जिससे सभी निर्माण काम बंद करवा दिया गया।
वडिंग गांव में जंज घर के पास ही अवैध कालोनी
वडिंग गांव में जंज घर के पास ही अवैध कालोनी काटी गई है। जिसमें कई कोठियां एक साथ बनाई जा रही है। इसके अलावा सड़क किनारे कामर्शियल निर्माण भी हो रहा था। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने मौके पर काम रुकवाते हुए संबंधित बिल्डर्स और कालोनाइजर्स से दस्तावेज मांगे हैं।
![Jalandhar News: जालंधर में CM मान की रिहाइश के पास कांग्रेसी नेता ने काट दी अवैध कालोनी, दर्जन भर कोठियां और दुकानें भी बना डाली, करोड़ों रुपए का चूना, अब काम रुकवाया 3 Illegal Construction in Barring](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/07/Illegal-Construction-in-Barring1.jpg)
आपको बता दें कि इससे पहले भी इन अवैध कालोनियों में एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने ही कार्रवाई की थी। लेकिन सुखदेव वशिष्ठ के हटते ही अवैध कालोनियां न केवल विकसित हो गई हैं, बल्कि उनमें कोठियां और दुकानें बन गईं। हैरानी की बात तो यह है कि इससे पहले तैनात रहे एमटीपी, एटीपी और इंस्पैक्टर ने कोई कार्रवाई ही नहीं की।
सरकार को लगा दिया करोड़ों का चूना
यही नहीं, वडिंग इलाके में एक साथ कई अवैध कालोनियां डेवलेप हो गईं, कई कोठियां बन गई, जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा है। सरकार को हुए करोड़ों रुपए के नुकसान के लिए निगम के बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी ही जिम्मेदार हैं।
बताया जा रहा है कि वडिंग इलाके में पूर्व पार्षद के पति और कांग्रेसी नेता ने सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है। कालोनाइजर पूर्व विधायक का बेहद करीबी माना जाता है। कांग्रेस सरकार के समय जालंधर सैंट्रल हलके में इस कालोनाइजर ने एक के बाद कई अवैध कालोनियां काट कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है।
![Jalandhar News: जालंधर में CM मान की रिहाइश के पास कांग्रेसी नेता ने काट दी अवैध कालोनी, दर्जन भर कोठियां और दुकानें भी बना डाली, करोड़ों रुपए का चूना, अब काम रुकवाया 4 Illegal Construction in Barring](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/07/Illegal-Construction-in-Barring.jpg)
निगम के ही कुछ अफसर की मिलीभगत
अब आम आदमी पार्टी की सरकार में भी कांग्रेसी नेता व कालोनाइजर भगवंत मान सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं। इसमें नगर निगम के ही कुछ अफसर मिले हुए हैं। हैरानी की बात तो यह है कि जिस जगह यह गलत काम हो रहा है, वहां से मुख्यमंत्री भगवंत मान की रिहाइश थोड़ी दूर पर है।
![Jalandhar News: जालंधर में CM मान की रिहाइश के पास कांग्रेसी नेता ने काट दी अवैध कालोनी, दर्जन भर कोठियां और दुकानें भी बना डाली, करोड़ों रुपए का चूना, अब काम रुकवाया 5 Bhagwant Mann News House in Jalandhar](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/06/Bhagwant-Mann-News-House-in-Jalandhar-825x1024.jpg)
इस संबंध में कालोनाइजर और कांग्रेसी नेता से संपर्क करने की कोशिश की गई, जिससे कि उनका पक्ष भी प्रकाशित किया जा सके, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। हालांकि बिल्डर्स ने कहा है कि उनके नक्शे पास है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि अवैध कालोनी में बिना प्लाटों की रजिस्ट्री के एनओसी और नक्शे कैसे पास किए जा रहे हैं। यही भी नगर निगम में सबसे बड़ा स्कैंडल है।