डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain IAS) के आदेश पर आज बिल्डिंग ब्रांच (Building Branch) की टीम ने कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने एसडी कालेज (SD College) के सामने अवैध बन रहे दो मंजिला कामर्शियल निर्माण रुकवा दिया। नगर निगम के के कमिश्नर के आदेश पर एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और हेड ड्राफ्ट्समैन संजीव कुमार ने एसडी कालेज के सामने अवैध रूप से बन रही कामर्शियल इमारत पर कार्रवाई की।
निर्माण काम रोक दिया
एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि एसडी कालेज के सामने दो मंजिला कामर्शियल इमारत बन रही थी। मौके पर बिल्डिंग मालिक ने जो नक्शा दिखाया वह रिहाईशी था। जिससे निर्माण काम रोक दिया गया।