डेली संवाद, दाम्बुला। Women’s Asia Cup: विमेंस एशिया कप (Women’s Asia Cup) का क्रिकेट मैच भारत (India) जीत गया है। पाकिस्तान (Pakistan) पहले बल्लेबाजी करने आई थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 108 रन पर ऑलआउट (All Out) कर दिया। सबसे ज्यादा 25 रन सिदरा अमीन ने बनाए। दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: क्या कनाडा में पढ़ाई करना है PR कि गारंटी? जानिए क्या कहती है सरकार
रन चेज में इंडियन ओपनर्स शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 85 रन की साझेदारी की। स्मृति ने 45 और शेफाली ने 40 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से सैयदा अरूब शाह ने 2 विकेट लिए।

श्रेयांका पाटिल को 2-2 विकेट मिले
सिदरा अमीन ने 25, तुबा हुसैन ने 22 और फातिमा सना ने 22 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए। रेणुका सिंह ठाकुर, पूजा वस्त्राकर और श्रेयांका पाटिल को 2-2 विकेट मिले।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयानंद हेमलता, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राधा यादव और श्रेयांका पाटिल।
पाकिस्तान- निदा दार (कप्तान), सिदरा अमीन, गुल फिरोजा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), आलिया रियाज, ईरम जावेद, फातिमा सना, तुबा हुसैन, सादिया इकबाल, नशरा सिंधू और सैयदा अरूब शाह।

पाक ने टॉस तो जीता पर शुरुआत खराब
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। टीम की कप्तान निदा दार ने कहा कि विकेट ड्राई है और हमने कराची में ऐसे विकेट पर खूब ट्रेनिंग की है। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर 2 विकेट गंवा दिए और 37 रन ही बना सकी। पूजा वस्त्राकर ने दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेजा।
मंधाना 45 रन बनाकर आउट
10वें ओवर में टीम इंडिया ने पहला विकेट गंवाया। यहां स्मृति मंधाना 45 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें सैयदा अरूब शाह ने आलिया रियाज के हाथों कैच कराया। शाह ने 85 रन की पार्टनरशिप ब्रेक की।
दीप्ति के ओवर में 3 विकेट
18वां ओवर डाल रही दीप्ति शर्मा के ओवर में 3 विकेट आए। उनकी पहली बॉल पर दीप्ति ने तुबा को आउट किया। यहां 22 रन पर खेल रही तुबा ने पॉइंट पर शॉट खेला। राधा यादव ने शानदार कैच लिया।

इसी ओवर की चौथी बॉल पर बैटिंग करने आई सैयदा अरूब शाह रन आउट हो गई। यहां राधा यादव ने शानदार फील्डिंग करके उन्हें रन आउट किया।
अगली ही बॉल पर नशरा सिंधू आउट हो गई। सिंधु को दीप्ति ने विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच कराया। दीप्ति ने लगातार बॉल पर विकेट लिए।
भारत ने सात विकेट से दर्ज की जीत
भारत ने महिला एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान को छठी बार हराया। दांबुला में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर जीत के आगाज किया है। शेफाली ने 40 और स्मृति मंधाना ने 45 रन की पारी खेली।