डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में बीते रात निहंग कुलदीप सिंह काला ने सिविल अस्पताल में हंगामा किया। उसने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में उनकी छावनी बनी है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
उनके गुरुद्वारा साहिब के बाहर कुछ लोग अवैध शराब बेचते है जिस कारण उनकी छवि खराब होती है। उनके बेटे ने शराब बेचने वालों को रोका तो उन लोगों ने उस पर दात से हमला कर दिया। कुलदीप ने कहा कि वह थाना मोती नगर की पुलिस को इस मामले में शिकायत देंगे।
निहंग का आरोप-छावनी के बाहर बेच रहे थे शराब
जानकारी देते हुए निहंग कुलदीप ने कहा कि उनका बेटा फतेह शराब बेच रहे युवकों को रोकने गया तो उन लोगों ने उस पर दात से हमला कर दिया। उसके बेटे के सिर पर काफी चोट आई है।

इस घटना से पहले भी उन लोगों ने शराब बेचने वालों को खदेड़ा था लेकिन वह लोग फिर से ट्रांसपोर्ट नगर में शराब बेचने लगे। देर रात शोर-शराबा सुन बाकी लोग भी इक्ट्ठे हुए लेकिन तब तक शराब तस्कर भाग गए।
युवक ने निहंग के बेटे पर लगाए लूट के आरोप
उधर,दूसरे पक्ष के बाल कृष्ण गौतम ने कहा कि वह फतेह सिंह को पुराना जानता है। वह देर रात ढाबा से खाना लेकर घर वापस जा रहा था। उसके साथ उसके अढ़ाई साल की बेटी थी। बाल कृष्ण गौतम ने आरोप लगाया कि फतेह सिंह ने उसके साथ लूट की कोशिश की है।

उसने उससे मारपीट कर 16 हजार रुपए छीन कर सिर और बाजू पर तलवार मारी। इस मामले में थाना मोती नगर के SHO बलजीत सिंह ने कहा कि वह छुट्टी से आज ही वापस आए है। मामले की पता करके जांच की जाएगी।