डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस (Jalandhar Commissionerate Police) के हाथ बड़ी सफलता लगी है।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कनाडा (Canada) में छिपे कुख्यात आतंकी लखबीर लंडा गैंग (Landa Gang) के 5 और सदस्य गिरफ्तार किए हैं। काबू किए आरोपियों से 3 पिस्तौल और कारतूस जब्त किए गए हैं।
DJP द्वारा ट्वीट किया
इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव (Gaurav Yadav) द्वारा ट्वीट किया गया है।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी पड़ोसी जिलों में हत्या और रंगदारी जैसे जघन्य अपराधों में भी शामिल है। पुलिस अब तक लंडा गिरोह के कुल 13 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है।
30 जून को भी 5 हथियारों समेत दबोचे थे
जालंधर पुलिस लखबीर सिंह उर्फ लांडा के साथियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए गत काफी दिनों से जुटी हुई है। 30 जून को पुलिस ने गिरोह के पांच मेंबरों को काबू किया था। उस समय पता चला था कि आरोपी पाकिस्तान से आने वाले हथियारों और नशे की तस्करी में शामिल थे।
उनसे कई हथियार भी बरामद हुए थे। इसके बाद आरोपियों पूछताछ में कई राज खुले। वहीं, अब पुलिस ने उक्त पांच लोगों को काबू किया है। इनके पास से तीन पिस्तौल व कारतूस बरामद हुए है। पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है।