डेली संवाद, बरनाला। Punjab News: पंजाब के बरनाला में नशा तस्करी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। बरनाला पुलिस ने एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
पुलिस ने चारों नशा तस्करों को उत्तर प्रदेश में छापेमारी करके गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नशा तस्करों के पास के भारी मात्रा में नशीली गोलियां और एक गाड़ी बरामद की है।
एसएसपी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी
एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने प्रेस वार्ता में बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले पटियाला निवासी एक नशा तस्कर शिवराम को पकड़ा था। पुलिस ने उसके पास से 1 लाख 37 हजार 550 नशीली गोलियां बरामद की थी।
उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर और जिला मुजफ्फरनगर में रेड की। वहां से पुलिस ने मोहम्मद आलम, अभिषेक कुमार और आशु तीनों निवासी सहारनपुर, फरमान अली निवासी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास से 4.25 लाख नशीली गोलियां और एक एक्सेंट गाड़ी बरामद की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में और कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।