डेली संवाद, एंटरटेनमेंट डेस्क |Top 10 OTT Shows: पिछले कुछ समय में OTT प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों के साथ-साथ अब बड़ी तादाद में वेब सीरीज भी OTT पर आ रही हैं। हर हफ्ते दर्शकों को चुनने के लिए नया कंटेंट मिल जाता है। लेकिन इतने सारे विकल्पों के बीच ये सवाल उठता है कि आखिर कौन से शो और फिल्में सबसे ज्यादा धूम मचा रही हैं।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऑरमैक्स मीडिया द्वारा जारी की गई पिछले हफ्ते की टॉप 10 वेब सीरीज(OTT Shows) और टॉप 3 थिएटर रिलीज फिल्मों की लिस्ट बताएंगे, जो दर्शकों के बीच खूब पसंद की जा रही हैं।
OTT Shows: टॉप 10 वेब सीरीज
- मिर्जापुर सीजन 3 (अमेजॉन प्राइम वीडियो): अपराध और रोमांच से भरपूर मिर्जापुर वेब सीरीज का तो अब दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। 5 जुलाई को रिलीज हुआ इसका तीसरा सीजन धूम मचा रहा है।
- पंचायत सीजन 3 (अमेजॉन प्राइम वीडियो): सरकारी दफ्तरों के माहौल और ग्रामीण विकास पर आधारित यह सीरीज दर्शकों के दिलों को छू लेती है। 25 जुलाई को रिलीज होने वाले इस सीजन को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है।
- कोटा फैक्ट्री सीजन 3 (नेटफ्लिक्स): आईआईटी की तैयारी करने वाले छात्रों के संघर्षों को दिखाने वाली यह सीरीज काफी पसंद की जाती है। 24 अगस्त को रिलीज होने वाले इस सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
- द बॉयज़ सीजन 4 (अमेजॉन प्राइम वीडियो): सुपरहीरो कॉन्सेप्ट पर आधारित यह हिट वेब सीरीज का सीजन 4 पिछले हफ्ते 8 जून को रिलीज हुआ था और दर्शकों के बीच काफी चर्चित रहा है।
- बैड कॉप (डिज्नी प्लस हॉटस्टार): 17 जून को रिलीज हुई यह कॉमेडी सीरीज दर्शकों को हंसाने में कामयाब रही है।
- हाउस ऑफ द ड्रैगन (जियो सिनेमा): फेमस सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का प्रीक्वल ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ 21 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसको लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है।
- गुल्लक सीजन 4 (सोनी लिव): हर घर की कहानी बयां करने वाली यह हल्की-फुल्की सीरीज दर्शकों को पसंद आती है। 22 जुलाई को रिलीज होने वाले इस सीजन को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है।
- हीरामंडी (नेटफ्लिक्स): माधुरी दीक्षित के डेब्यू को लेकर चर्चा में आई यह सीरीज 24 सितंबर को रिलीज होगी।
- महाराज (नेटफ्लिक्स): क्राइम और सस्पेंस से भरपूर यह सीरीज 17 जून को रिलीज हुई थी और दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।
- लेजेंड ऑफ हनुमान (डिज्नी प्लस हॉटस्टार): 13 जून को रिलीज हुई यह एनिमेटेड सीरीज बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय है।
टॉप 3 थिएटर रिलीज फिल्में
Ormax Stream Track: Top theatrical films on OTT in India, including upcoming films, based on Buzz (Jun 28-Jul 4) #OrmaxStreamTrack #OTT pic.twitter.com/YmmYPnjxh9
— Ormax Media (@OrmaxMedia) July 6, 2024
- मैदान (अमेजॉन प्राइम वीडियो): अजय देवगन अभिनीत यह स्पोर्ट्स ड्रामा 17 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी और दर्शकों को पसंद आ रही है।
- बड़े मियां छोटे मियां (डिज्नी प्लस हॉटस्टार): 10 जून को रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर ज्यादातर निराशाजनक प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
- क्रू (नेटफ्लिक्स): करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सैनन अभिनीत यह फिल्म 24 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं।
ये लिस्ट बताती है कि दर्शकों की पसंद अब धीरे-धीरे बदल रही है। सिनेमाघरों के साथ-साथ अब OTT प्लेटफॉर्म पर भी क्वालिटी कंटेंट आ रहा है। आपको यह लेख कैसा लगा? कमेंट में जरूर बताएं। कौन सी OTT Shows या फिल्म आप देखने का इंतजार कर रहे हैं? हमें बताएं।