डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर वेस्ट हलके (Jalandhar West Constituency) में हो रहे उप चुनाव (Jalandhar By Poll) के दौरान एक बार भाजपा (BJP) ने फिर से जालंधर स्मार्ट सिटी (Jalandhar Smart City) के 1000 करोड़ रुपए में हुए घोटाले का राग छेड़ दिया है। पिछले तीन साल से स्मार्ट सिटी घोटाले की जांच करवाने की दम भरने वाली भाजपा जांच नहीं करवा रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज
आज भाजपा के राष्ट्रीय नेता तरुण चुघ (Tarun Chugh) ने जालंधर में फिर से कहा है कि स्मार्ट सिटी के 1000 करोड़ रुपए में हुए घोटाले का केंद्र सरकार जांच करवाएगी। यही नहीं, स्मार्ट सिटी के घोटाले में शामिल जालंधर नगर निगम के अफसर, स्थानीय निकाय विभाग के अफसर औऱ नेता से एक-एक पैसे का हिसाब लिया जाएगा।
मोहल्ले में सीवरेज और सड़कें बदहाल
तरुण चुघ ने कहा है कि जालंधर के कई मोहल्ले में सीवरेज और सड़कें बदहाल है, लेकिन स्मार्ट सिटी का 1000 करोड़ रुपए कहां गया, ये बताने से कांग्रेस औऱ आम आदमी पार्टी के नेता व नगर निगम के अधिकारी परहेज कर रहे हैं।
प्रेस कांफ्रेंस करते हुए तरुण चुघ ने कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बुरी तरह से फेल है। AAP की सरकार में पंजाब में एक नया बिजनेस शुरू हो गया, जिसका नाम है अहपरण औऱ रंगदारी। पंजाब में गैंगस्टर सरेआम अपहरण की धमकी देकर करोड़ों रुपए की रंगदारी वसूल रहे हैं। लेकिन सरकार मौन है।
आप सरकार हर मोर्चे पर फेल
तरुण चुघ ने कहा कि राज्य में नशा बढ़ता जा रही है। पंजाब की आप सरकार ने 24 घंटे में नशा खत्म करने की गारंटी दी थी, लेकिन आज तक नशा खत्म नहीं हुआ, बल्कि दोगुना हो गया। उन्होंने कहा कि पंजाब की आप सरकार हर मुद्दे पर फेल है।