डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई मुहिम के अंतर्गत ज़िला गुरदासपुर (Gurdaspur) के राजस्व हलका ढपई, सब तहसील कादियाँ में तैनात एक राजस्व पटवारी नविन्दर पाल को 10,000 रुपए रिश्वत की लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पटवारी को गुरदासपुर के गाँव ढपई के निवासी हरजाप सिंह की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर छापा मार कर गिरफ़्तार किया गया है।
10,000 रुपए की रिश्वत मांगा
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके बयान दिया था कि उक्त पटवारी शिकायतकर्ता की पत्नी के नाम पर ज़मीन का इंतकाल दर्ज करने के बदले पहले ही 2000 रुपए रिश्वत के तौर पर ले चुका है और अब और 10,000 रुपए की रिश्वत माँग रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्राथमिक पड़ताल के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने मुलजिम को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज
प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में विजीलैंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में मुलजिम पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त पटवारी को कल अदालत में पेश किया जायेगा और आगे की पूछताछ जारी है।