डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब में गरीबों को चावल बांटने में घोटाले का मामला सामने आया है। विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) ने इस मामले में 1.55 करोड़ रुपए के घोटाले का पर्दाफाश किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत
इस मामले में विजिलेंस ने 1138 बोरियों से भरे दो ट्रक जब्त किए हैं और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच विजिलेंस कर रही है।
ब्यूरो पूरी तरह सक्रिय हो गया
लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद ही विजिलेंस ब्यूरो पूरी तरह सक्रिय हो गया था। इससे पहले विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने पुलिस भर्ती के नाम पर 102 लोगों से ठगी करने वाले दो पुलिस कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था।
अब विजिलेंस ने इसका खुलासा किया है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि मामला कहां दर्ज किया गया है। जल्द ही सरकार की ओर से विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।