डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: विदेश भेजने का झांसा देकर कथित रूप में 95 लाख 4 हजार 23 रुपए की ठगी करने के आरोप में थाना सदर जीरा की पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ आईपीसी (IPC) की अलग-अलग धाराओं और पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट (Punjab Travel Professional Regulation Act) के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत
यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. बलजिंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मुद्दई शमशेर सिंह पुत्र गुरचरण सिंह और जगसीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह वासी गांव जोईयांवाला ने एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर को लिखती शिकायत दी।
आरोप लगाया हैं की…
आरोप लगाया के हरीश डोगरा वासी सन्नी एनक्लेव मोहाली, कुलदीप सिंह रंधावा वासी चंडीगढ़, अशीष मनचंदा वासी मनी माजरा और मनजीत सिंह वासी अजीतवाल ने उन्हें विदेश भेजने का झांसा देकर उनसे 95 लाख 4 हजार 23 रुपए लिए थे मगर आज तक न तो उन्हें विदेश भेजा गया और न ही उसके पैसे वापस किए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि इस शिकायत की जांच करने उपरांत पुलिस द्वारा नामजद व्यक्तियों के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है।