डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar West By Poll: जालंधर में वेस्ट (Jalandhar West) हलके में विधानसभा उप चुनाव (By Poll) को लेकर आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। आज कांग्रेस, AAP और शिअद सहित अन्य दलों के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र भरेंगे। इससे पहले कांग्रेस, आप और शिअद उम्मीदवार अपने अपने समर्थकों के साथ रोड शो (Road Show) भी करेंगे।
यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत
आपको बता दें कि, कांग्रेस ने सुरिंदर कौर (Surinder Kaur), आम आदमी पार्टी (AAP) ने मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) और शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने सुरजीत कौर को मैदान में उतारा है।

वहीं, बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल (Sheetal Angural) ने कल यानी गुरुवार को ही अपना नामांकन भर दिया था। इससे पहले उन्होंने भी भव्य रोड शो निकाला था।
शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद हो रहा उपचुनाव
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 27 मार्च को शीतल अंगुराल भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन 29 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने का मन बनाया था। 30 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा था।

3 जून को स्पीकर ने अंगुराल को इस्तीफे पर बातचीत को लेकर बुलाया था। मगर 30 मई को अंगुराल का इस्तीफा मंजूर कर दिया गया। इस पर अंगुराल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही थी।
दिलचस्प बात यह है कि भगत और अंगुराल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी मैदान में थे। तब मोहिंदर भगत बीजेपी के उम्मीदवार थे और अंगुराल AAP की तरफ से कैंडिडेट थे। इस बार उलट हो गया है। भगत AAP के तो अंगुराल भाजपा के कैंडिडेट हैं।
बता दें कि राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि चुनाव आने वाली 10 जुलाई को होगा। वहीं 14 जून अधिसूचना (शुक्रवार) को जारी की जाएगी।