डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: हंसराज महिला महाविद्यालय (Hans Raj Mahila Maha Vidyalaya) में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के योग्यात्मक दिशा-निर्देशन अधीन अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) का आयोजन एन.एस.एस. यूनिट, आयुष मन्त्रालय एवं 2 पंजाब बटालियन एनसीसी जालंधर के सहयोग से किया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत
कालेज की स्टूडेंट कौंसिल एवं खेल विभाग की ओर से यह एक महत्वपूर्ण पहल रही। इस अवसर पर योग दिवस का मुय विषय नारी सशक्तिकरण रहा। इस अवसर पर योग गुरु श्री नरिंदर कुमार के संरक्षण में सभी टीचिंग, नॉन-टीचिंग एवं छात्राओं ने योगाभ्यास कर लाभ प्राप्त किया।
मानसिक स्वास्थ्य प्रदान कर ऊर्जावान बनाता है
योग गुरु नरिन्दर कुमार ने योग के अत्यधिक अभ्यासों की व्यवहारिक जानकारी देते हुए योगाभ्यास करवाया एवं उपस्थित सदस्यों को लाभान्वित किया। प्राचार्या डा. अजय सरीन ने इस अवसर पर सर्वप्रथम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई दी एवं कहा कि योग वास्तव में हमें शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य प्रदान कर ऊर्जावान बनाता है।
योग का निरंतर अभ्यास से मानसिक शुद्धि के साथ-साथ शारीरिक संबलता भी प्रदान करता है। इसलिए योग को हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने आयोजनकत्र्ता टीम को स्टूडेंट कौंसिल डीन उर्वशी मिश्रा, एनसीसी अध्यक्ष लैफ्टिनेंट सोनिया महेंद्रू एवं एन.एस.एस प्रोग्राम ऑफिसर सुश्री हरमनु पाल को इस आयोजन हेतु बधाई दी।
इस अवसर पर स्पोट्र्स विभाग से डॉ. नवनीत कौर, श्रीमती रमनदीप कौर, सुपरिटेंडेंट एकाउंटस श्री पंकज ज्योति और सुपरिटेंडेंट एडमिन श्री रवि मैनी भी उपस्थित थे।