डेली संवाद, नई दिल्ली/चंडीगढ़। Weather Update: मानसून (Monsoon)आने वाला है। भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। पंजाब (Weather Punjab) समेत उत्तर भारत में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी निजात मिली है। पंजाब समेत कई राज्यों में आज सुबह से ही तेज ठंडी हवा और बादलों की लुका छिपी जारी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत
मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, अगले 2 घंटों के दौरान पंडाब समेत उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है।
दिल्ली में मौसम का अपडेट
आईएमडी ने सुबह 7:21 बजे अपडेट जारी करते हुए बताया कि दिल्ली के अलावा, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ (यूपी) के कुछ स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है।
जाने दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग ने दिल्ली वासियों को खुशखबरी दी है। IMD के मुताबिक, दिल्ली समेत एनसीआर में गुरुवार को बिजली चमकने के साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है। IMD ने अपने अपडेट में बताया कि दिल्ली में आज 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली झोंकेदार हवा के साथ धूल भरी आंधी चलने, गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
बिहार में होगी झमाझम बारिश
बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है।बिहार के उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में गरज-तड़क के साथ आंधी-पानी के आसार है। अररिया, किशनगंज, सुपौल और मधुबनी में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बादलों की आवाजाही बने होने के साथ तेज हवा का प्रवाह होने के आसार है। मौसम में आने वाले बदलाव के कारण पटना सहित दक्षिणी भागों के तापमान में आंशिक गिरावट की संभावना है।
तेज हवा के साथ होगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने सुबह 7:21 बजे के अपडेट में बताया कि अगले 3 घंटों के दौरान पश्चिमी असम और मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी विदर्भ में फुहारे पड़ेगी।
पूर्वी तेलंगाना और आसपास के उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण गुजरात, उत्तरी कोंकण, गोवा और कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें और बिजली/तेज हवाएं चलने की संभावना है।