डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा 14 फसलों पर एम.एस.पी. (MSP) बढ़ाने के फैसले को मानने से किसानों ने इंकार कर दिया है। इसके बाद किसानों द्वारा चंडीगढ़ (Chandigarh) में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) बुलाई गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत
किसानों ने ऐलान किया है कि उनकी मांगे जब तक मानी नहीं जाती वह धरना जारी रखेंगे। इस संबंध में किसान नेता ने जानकारी देते हुए कहा कि 14 फसलों पर केंद्र द्वारा बीते दिन एम.एस.पी. बढ़ाया गया है।

उन्होंने कहा कि एम.एस.पी. को हर 6 महीने के बाद बढ़ाया जा रहा है पर उस हिसाब से फसल की खरीद करवाना गंभीर मसला है। किसानों द्वारा इस पर लीगल गरंटी कानून की मांग की जा रही है।
मांगें नहीं मानेंगे तो वह अपना धरना जारी रखेंगे
किसान नेता का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती वह अपना धरना जारी रखेंगे। वह आज 12 बजे किसान भवन में अपनी मांगों पर चर्चा करेंगे और प्रेस के सामने अपनी आने की रणनीति की जानकारी देंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और अफवाहें फैलाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि आज किसी भी ट्रेन को किसानों द्वारा रोका नहीं जाएगा।