डेली संवाद, नई दिल्ली। Indian Railway: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) अब बद्रीनाथ, केदारनाथ की यात्रा भी करवाई जाएगी। आईआरसीटीसी (IRCTC) की यह यात्रा 20 जून से शुरू होकर 02 जुलाई तक चलेगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में बेसमेंट में सोने को मजबूर हैं पंजाबी छात्र, वर्क परमिट वालों को भी संकट
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में यात्रियों को हेलीकॉप्टर की भी सुविधा दी जाएगी। इस पैकेज में ऋषिकेश (Rishikesh), रुद्रप्रयाग (Rudraprayag), गुप्तकाशी (Guptkashi), केदारनाथ (Kedarnath) (कन्फर्म हेली टिकट के साथ), जोशीमठ (Joshimath), बद्रीनाथ (Badrinath) की यात्रा करवाई जाएगी।

दो तरह का किराया तय किया गया
आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा में दो तरह का किराया तय किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड किराया 58,946 रुपये व डीलक्स किराया 62,353 रुपये है।

इयात्रियों को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के जरिए ग्वालियर व आगरा स्टेशन पर चढ़ने-उतरने की सुविधा मिलेगी।जबकि स्थानीय यात्रा बस के जरिए होगी। यात्रियों को छह रात का प्रवास ऋषिकेश, रुद्र प्रयाग और जोशीमठ में दिया जाएगा।
यात्रा में शाकाहारी भोजन शामिल है
यात्रा में सुबह नाश्ता, दोपहर व रात में शाकाहारी भोजन शामिल है। यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, ट्रेन में सुरक्षा गार्ड की भी सुविधा मिलेगी। बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी। इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से करवाई जा सकती है।