डेली संवाद, नई दिल्ली। IRCTC भीषण गर्मी के मौसम में पहाड़ों की ठंडी वादियों में घूमने का मजा ही कुछ और होता है। अगर आप भी गर्मी से राहत पाने और पहाड़ों की सैर करने का मन बना रहे हैं, तो भारतीय रेलवे (Indian Railway) की IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आई है।
इस टूर पैकेज में आप शिमला (Shimla), चंडीगढ़ (Chandigarh) और कुफरी (Kufri) की खूबसूरत वादियों का आनंद ले सकते हैं। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज (Tour Package) की पूरी जानकारी और कैसे आप इसे बुक कर सकते हैं।
टूर पैकेज की अवधि और सुविधाएँ
IRCTC ने 5 रातों और 6 दिनों का यह टूर पैकेज लॉन्च किया है। इसमें पर्यटकों को थर्ड एसी में आरक्षित बर्थ के साथ यात्रा कराई जाएगी। यात्रा की शुरुआत लखनऊ से होगी और चंडीगढ़, शिमला एवं कुफरी के लिए यह पैकेज संचालित किया जा रहा है। इस टूर पैकेज के अंतर्गत निम्नलिखित सुविधाएँ शामिल हैं।
- तृतीय वातानुकूलित श्रेणी में आरक्षित बर्थ में लखनऊ से चंडीगढ़ और वापस लखनऊ तक।
- रात को ठहरने की सुविधा मोहाली और शिमला के तीन सितारा होटलों में।
- भोजन में सुबह का नाश्ता और रात का खाना।
- चंडीगढ़, शिमला और कुफरी में घूमने के लिए एसी वाहन की सुविधा।
- चंडीगढ़ में रॉक गार्डन, रोज गार्डन एवं मनसा देवी मंदिर का भ्रमण; शिमला में मॉल रोड और कुफरी का लोकल भ्रमण।
भ्रमण स्थलों की जानकारी

1. चंडीगढ़
- रॉक गार्डन
- रोज गार्डन
- मनसा देवी मंदिर
2. शिमला
- मॉल रोड
- कुफरी
इस पैकेज में आपको खूबसूरत शहरों और उनके प्रसिद्ध स्थलों को देखने का मौका मिलेगा। चंडीगढ़ में आप रॉक गार्डन की अनूठी कलाकृतियों, सुगंध से भरपूर रोज गार्डन और मनसा देवी मंदिर के दर्शन का आनंद उठा सकते हैं। वहीं, शिमला में लोकल भ्रमण के साथ-साथ मॉल रोड की चहल-पहल और खूबसूरत कुफरी की सैर भी शामिल है।
IRCTC किराया और ऑक्यूपेंसी
शिमला के इस टूर पैकेज के लिए IRCTC ने अलग अलग ऑक्यूपेंसी के आधार पर किराया निर्धारित किया है।
- सिंगल ऑक्यूपेंसी: ₹43,790/-
- डबल ऑक्यूपेंसी प्रति व्यक्ति: ₹23,915/-
- ट्रिपल ऑक्यूपेंसी प्रति व्यक्ति: ₹18,780/-
- प्रति बच्चा (बेड सहित, 5-11 वर्ष): ₹13,570/-
- प्रति बच्चा (बिना बेड, 5-11 वर्ष): ₹12,830/-
यह टूर पैकेज हर किसी के बजट के अनुसार उपयुक्त है। आप अकेले जाने के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी या अपने परिवार के साथ डबल या ट्रिपल ऑक्यूपेंसी का विकल्प चुन सकते हैं। पैकेज में 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड और बिना बेड दोनों तरह के किराए शामिल हैं।
IRCTC बुकिंग कैसे करें?

IRCTC के उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की गई है और इसमें LTC सुविधा भी उपलब्ध है। बुकिंग के लिए आप निम्नलिखित माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं।
- IRCTC कार्यालय पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ जाकर कर सकते है।
- ऑनलाइन बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है।
- अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें।
- 8287930908
- 8287930902
- 8445137807