डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर वेस्ट हलका विधानसभा (Jalandhar West Assembly constituency) के उपचुनाव (By Poll) को लेकर सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी के नाम को लेकर मंथन में जुट गई हैं। शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी, जो 21 जून तक चलेगी। इस दौरान चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता टिकट हासिल करने के लिए लाबिंग में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में एजुकेशन का खर्च, भारतीय छात्रों की पहुंच से बाहर
जालंधर वेस्ट हलके से सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के हलका इंचार्ज मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) के साथ टिकट की दावेदारी के लिए डा. कश्मीरी लाल (Dr. Kashmiri Lal) का नाम जुड़ गया है। इसके अलावा कहीं न कहीं पवन टीनू (Pawan Teenu) और अमृतपाल (Amritpal) का भी नाम चर्चा में है।

मोहिंदर भगत जहां पिछले कई साल से वेस्ट हलके में सक्रिय हैं, वहीं डा. कश्मीरी लाल वह नाम है, जो कोरोना जैसे महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना ही सैकड़ों लोगों का इलाज करता रहा। डा. कश्मीरी लाल AAP के सक्रिया वालंटियर हैं, जो एक खास समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
डा. कश्मीरी लाल का नाम चर्चा में

इसलिए जालंधर वेस्ट हलके से मोहिंदर भगत के साथ साथ डा. कश्मीरी लाल का नाम चर्चा में है। हालांकि आम आदमी पार्टी यहां से कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी, क्योंकि कुछ दिन पहले लोकसभा चुनाव बुरी तरह से हारी है। इसलिए सरकार उसे ही मैदान में उतारेगी, जिसमें जीत की कुव्वत हो।
कांग्रेस के अश्वनी प्रबल दावेदार
उधर, कांग्रेस (Congress) में 15 लोगों ने इस हलके से इलैक्शन लड़ने की अर्जी दी है। इसमें मुख्य तौर पर कांग्रेस के युवा नेता और कभी सांसद सुशील रिंकू के रणनीतिकार रहे अश्वनी जंगराल (Ashwani Jhangral) का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। क्योंकि अश्वनी जंगराल ने पार्षद से विधायक और सांसद बने सुशील रिंकू (Sushil Rinku) के इलैक्शन को बहुत ही बारीकी से लड़ते रहे हैं।

यही नहीं, लोकसभा चुनाव में जीते चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के चुनाव को अश्वनी जंगराल ने एक अलग ही रणनीति बनाकर लड़ा और चन्नी को जीत दिलवाई। इससे उप चुनाव में अश्वनी जंगराल कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि उम्मीदवार के लिए पूर्व पार्षद पवन कुमार (Pawan Kumar) समेत कई अन्य ने भी दावा किया है।

भाजपा में स्थिति है विकट
भाजपा (BJP) में इस समय सबसे विकट स्थिति है। लोकसभा चुनाव हारने के बाद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) खुद विधानसभा का उप चुनाव लड़ना चाहते हैं, या फिर अपनी पत्नी पूर्व पार्षद सुनीता रिंकू (Sunita Rinku) को मौदान में उतारना चाहते हैं। हालांकि उनके साथ सबसे बड़ी समस्या अंगुराल ब्रदर्स (Angural Brothers) हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले शीतल अंगुराल (Sheetal Angural) ने सुशील रिंकू के साथ AAP छोड़ कर भाजपा ज्वाइन कर लिया था। यही नहीं शीतल अंगुराल ने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया, जिससे अब उपचुनाव हो रहा है। जिससे वेस्ट हलके में भाजपा की तरफ से सबसे प्रबल दावेदार शीतल अंगुराल ही हैं।
यह भी पढ़ें: पंजाब-हरियाणा और यूपी में हीटवेव का अलर्ट, इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

अकाली दल से महिंदर सिंह केपी दावेदार
वहीं, अकाली दल (Akali Dal) की तरफ से लोकसभा चुनाव हार चुके महिंदर सिंह केपी (Mahinder Singh KP) भी इस उपचुनाव को लड़ना चाहते हैं। महिंदर सिंह केपी इस हलके से विधायक रहे और मंत्री भी बने। जिससे महिंदर सिंह केपी पूरी तरह से जालंधर वेस्ट हलके से चुनाव लड़ना चाहते हैं।