डेली संवाद, लखनऊ/हापुड़। UP News: हापुड़ (Hapur News) में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा (Chhajarsi Toll Plaza) पर टोल मांगने पर बुलडोजर (JCB) से टोल पर तोड़ फोड़ करने वाले आरोपी चालक को गढ़मुक्तेश्वर (Garh Mukteshwar) थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर की IBT Overseas Education के हरप्रीत और प्रदीप के खिलाफ FIR
आपको बता दें कि फरार होते समय रास्ते में आरोपी ने एक कार और दो बाइकों में भी टक्कर मारी थी। इस हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे की हालत में है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुलडोजर से केबिन को किया था क्षतिग्रस्त
हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा पर मंगलवार सुबह एक बुलडोजर पहुंचा तो टोल कर्मी ने चालक से टोल मांगा। इस पर उसने अभद्रता शुरू कर दी। इसके बाद चालक ने गुस्से में टोल प्लाजा पर बुलडोजर से तोड़फोड़ शुरू कर दी।इससे वहां मौजूद टोलकर्मी में अफरा तफरी मच गई और वह बुलडोजर से दूर हो गए।
आरोपी चालक धीरज को गिरफ्तार कर लिया
बुलडोजर चालक ने केबिन नंबर 15-16 में बुलडोजर से बार बार कई प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया और फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि टोल पर तोड़फोड़ करने वाले आरोपी चालक धीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं जेसीबी मालिक की तहरीर पर आरोपी धीरज के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही जेसीबी को भी सीज कर दिया गया है।