डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर शहर के बस्तियात इलाके में एक बिल्डर्स ने नगर निगम के खजाने को तगड़ा चूना लगाया है। इस बिल्डर्स ने बिना नक्शे और सीएलयू के एक नहीं, बल्कि 10 दुकानों को बनाने काम काम शुरू किया है, इसमें से 3 दुकान बनकर तैयार हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट में अमित शाह को फिर गृह, राजनाथ को रक्षा, देखें विभागों की लिस्ट
बस्तियात इलाके के बस्ती गुजां में श्री पंचवटी मंदिर के ठीक सामने अवैध रूप से दुकानें बन रही हैं। एक बिल्डर्स द्वारा निगम के अधिकारी से सांठगांठ कर बिना नक्शे और सीएलयू के दुकानें और कोठियां बनाई जा रही हैं। इसकी शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन से की है।
पंचवटी मंदिर के सामने अवैध निर्माण
रवि छाबड़ा ने बताया कि बस्ती गुजां में श्री पंचवटी मंदिर के सामने अवैध रूप से दुकानें बन रही है। इससे नगर निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत कमिश्नर से की गई है। उन्होंने कहा कि तीन दुकानें बन गई हैं, जबकि 7 दुकानों बनाई जा रही हैं।
10 से 15 लाख में बेची जा रही दुकान
जानकारी के मुताबिक अवैध रूप से बनी दुकानों को 10 से 15 लाख रुपए में बेची जा रही है। इन दुकानों पर नगर निगम की टीम कभी भी कार्ऱवाई कर सकती है। निगम की तरफ से इन दुकानों को या तो सील किया जाएगा या फिर डिच चलाई जा सकती है। इन दुकानों को खरीदने से पहले नगर निगम से एनओसी जरूर हासिल कर लें, जो मिलेगी नहीं।