डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) हलके में हलचल तेज हो गई है। क्योंकि यहां अगले महीने यानी 10 जुलाई को विधायक चुनने के लिए मतदान होगा। केंद्रीय चुनाव आयोग के बाद राज्य चुनाव आयोग ने उपचुनाव (By Poll) के लिए शैड्यूल जारी कर दिया। सबसे बड़ा सवाल यह है कि सत्ताधारी AAP का प्रत्याशी कौन होगा?
यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट में अमित शाह को फिर गृह, राजनाथ को रक्षा, देखें विभागों की लिस्ट
आपको बता दें कि AAP विधायक शीतल अंगुराल (Sheetal Angural) ने इस्तीफा देकर भाजपा (BJP) ज्वाइन कर लिया था, उसके बाद ये सीट खाली हो गई। अब चुनाव आयोग ने उप चुनाव के लिए घोषणा कर दी है। जालंधर वेस्ट सीट AAP के खाते में है। अब इसे दोबारा हासिल करने के लिए AAP पूरी ताकत लगाएगी।

जालंधर वेस्ट हलके से AAP के प्रभारी मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) के पास चुनाव लड़ने का खासा अनुभव है। मोहिंदर भगत लोकसभा के उपचुनाव के दौरान भाजपा छोड़ AAP में आए थे, तब चर्चा थी कि उन्हें बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मोहिंदर भगत ने AAP में आकर जालंधर वेस्ट में काफी मेहनत की और AAP के उम्मीदवार रहे सुशील रिंकू को उप चुनाव जितवाकर संसद भेजा।
मोहिंदर भगत की हलके में मजबूत पकड़
हाल ही में संपन हुए लोकसभा चुनाव के दौरान जालंधर वेस्ट हलके में सियासी उलटफेर हुआ। AAP सांसद सुशील रिंकू ने अपनी जीती सीट छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया। साथ ही AAP विधायक शीतल अंगुराल ने भी इस्तीफा देकर भाजपा में घर वापसी कर ली। हालांकि सुशील रिंकू चुनाव हार गए।

अब जालंधर वेस्ट हलके में एक बार फिर से सियासी उठापटक तेज हो गई है। AAP के हलका इंचार्ज मोहिंदर भगत जालंधर वेस्ट से उम्मीदवार के प्रबल दावेदार हैं। वे दो बार इस हलके से चुनाव लड़ चुके हैं। उनके पिता श्री चूनीलाल भगत पंजाब के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। खास बात तो यह है कि भगत बिरादरी के साथ साथ सभी वर्गों में चूनीलाल भगत और मोहिंदर भगत का इमेज साफ सुथरी और मिलनसार की है।
इस लिहाज से जालंधर वेस्ट हलके में AAP की तरफ से मोहिंदर भगत उम्मीदवार के सबसे प्रबल दावेदार हैं। चूंकि राज्य में AAP की सरकार है, इससे मोहिंदर भगत को बड़ा फायदा होगा। इसके लिए AAP पूरी तरह से तैयारी में है।

आपको बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहिंदर भगत औऱ उनके बेटे अतुल भगत को AAP ज्वाइन करवाया था। जिससे मोहिंदर भगत और अतुल भगत की AAP में मजबूत पकड़ है। आने वाले दिनों में मोहिंदर भगत विपक्षी दलों को बड़ी टक्कर देते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर की IBT Overseas Education के हरप्रीत और प्रदीप के खिलाफ FIR
जालंधर वेस्ट हलके के उपचुनाव का शैड्यूल
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने कहा है कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून (शुक्रवार) होगी। नामांकन पत्रों की जांच 24 जून (सोमवार) को होगी जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून (बुधवार) है।
उन्होंने कहा कि मतदान 10 जुलाई (बुधवार) को होगा और 13 जुलाई (शनिवार) को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। उपचुनाव की घोषणा के साथ ही सोमवार को जालंधर जिले में चुनाव संहिता लागू हो गई है। यह संहिता 15 जुलाई (सोमवार) को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी।