डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब की 13 लोक सभा के लिए पड़ीं वोटों में 62.80 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी (Chief Electoral Officer Sibin C) ने बताया कि 1 जून को देर रात प्राप्त हुए आंकड़ों से अनुसार बठिंडा में सबसे अधिक 69.36 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
सिबिन सी (Sibin C) ने बताया कि अमृतसर में 56.06 प्रतिशत, आनन्दपुर साहिब में 61.98 प्रतिशत, फरीदकोट में 63.34 प्रतिशत, फतेहगढ़ साहिब में 62.53 प्रतिशत, फ़िरोज़पुर में 67.02 प्रतिशत, गुरदासपुर में 66.67 प्रतिशत और होशियारपुर में 58.86 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है।
लुधियाना में 60.12 प्रतिशत मतदान
उन्होंने आगे बताया कि जालंधर में 59.70 प्रतिशत, खडूर साहिब में 62.55 प्रतिशत, लुधियाना में 60.12 प्रतिशत, पटियाला में 63.63 प्रतिशत और संगरूर में 64.63 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
देखें किस लोकसभा में कितनी वोट पड़ी
जालंधर में कितने वोट पड़े?
पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो गए। रविवार को जिला चुनाव अधिकारी सह डीसी हिमांशु अग्रवाल ने सटीक जानकारी साझा की। जिसमें उन्होंने बताया-लोकसभा चुनाव के दिन जालंधर जिले में करीब 59.07 फीसदी वोट पड़े।
यह भी पढ़ें: पंजाब में एक और कैबिनेट मंत्री की शादी, 16 जून को है विवाह
जालंधर में किस विधानसभा सीट पर कितने वोट पड़े
जालंधर में सबसे ज्यादा वोट जालंधर वेस्ट हलके में करीब 64 फीसदी पड़े। इसके बाद जालंधर नॉर्थ में 62.10 फीसदी, शाहकोट में 58.79 फीसदी, आदमपुर में 58.50 फीसदी, नकोदर में 58.40 फीसदी, करतारपुर में 57.98 फीसदी, जालंधर कैंट में 57.95 फीसदी, फिल्लौर में 57.80 फीसदी और जालंधर सेंट्रल में 56.40 फीसदी वोट पड़े।
4 जून को मतगणना
आपको बता दें कि 4 जून 2024 को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। जिसके लिए पंजाब के सभी जिलों में पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए हैं। डिप्टी कमिश्नर ने शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों और लोगों का आभार भी जताया।