डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: Lok Sabha Election 2024- पंजाब में भाजपा की मुश्किलों कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब के किसान संगठन आज सभी 13 हलकों के भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशियों के घरों के बाहर धरना देंगे।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
एक महीने तक शंभू रेलवे स्टेशन पर ट्रैक से हटते समय किसानों ने ये फैसला लिया था। दरअसल, किसानों का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी उनके लिए गलत शब्दावली का प्रयोग कर रहे हैं। किसान आंदोलन-2 को लीड करने वाले सीनियर नेता व किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्य सरवन सिंह पंधेर ने जानकारी दी।

भाजपा प्रत्याशियों के घरों की तरफ कूच
पंधेर के अनुसार आज दोपहर 12 बजे किसान भाजपा प्रत्याशियों के घरों की तरफ कूच करेंगे। जो प्रत्याशी अपने संबंधित जिले में चुनाव नहीं लड़ रहे, वहां किसान भाजपा कार्यालयों के बाहर धरना देने पहुंचेंगे।
भाजपा के प्रत्याशी किसानों को बेशर्म कह रहे हैं
पंधेर का आरोप है कि भाजपा के प्रत्याशी किसानों को बेशर्म कह रहे हैं। इतना ही नहीं, फरीदकोट के भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस ने 2 जून के बाद देख लेने की बात कही। वहीं लुधियाना के रवनीत बिट्टू ने किसानों के लिए अपशब्द बोले हैं, इसका जवाब अब किसान उनके घरों के बाहर बैठकर देंगे।

13 फरवरी से चल रहा है किसान आंदोलन
MSP, स्वामीनाथन रिपोर्ट सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर किसान 13 फरवरी से शंभू व खिनौरी बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। इस दौरान एक किसान शुभकरण की गोली लगने से मौत हो गई थी। वहीं दूसरी तरफ एक किसान को उठा कर इतना पीटा गया कि उसके शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर हो गए।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
अब जब किसान आंदोलन 2 को शुरू हुए 100 दिन पूरे हो चुके हैं, तो किसानों ने अपने विरोध के तरीकों में बदलाव किया है। जिसके तहत ही आज भाजपा नेताओं के घरों के बाहर किसान प्रदर्शन करेंगे।