डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब पुलिस (Punjab Police) को बड़ी सफलता मिली है। पंजाब की पटियाला पुलिस (Patiala Police) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए राजपुरा (Rajpura) से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrance Bishnoi Gang) के गुर्गों हरजिंदर सिंह उर्फ लाडी और सुबीर सिंह उर्फ सुबी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि पकड़े गए दोनों गैंगस्टर किसी बड़े अपराध करने के फिराक में थे। पुलिस इन दोनों गैंगस्टरों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इन दोनों गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर के किसी बड़ी घटना को होने से रोक दिया है।

मीत बाउंसर की हत्या में शामिल
पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर हरजिंदर सिंह उर्फ लाडी 2017 में पंचकुला में मीत बाउंसर की हत्या में शामिल शूटरों में से एक है वह सितंबर 2020 में जेल से जमानत पर बाहर था।
गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने संरक्षण दिया
गिरफ्तार किए गए गुर्गों को विदेश में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने संरक्षण दिया था, जो फरार आतंकवादी गोल्डी बराड़ का सहयोगी था। गोल्डी ढिल्लों जनवरी 2024 में चंडीगढ़ के सेक्टर 5 में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल था।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
इन दोनों गैंगस्टरों को प्रतिद्वंद्वी गिरोह द्वारा हाल ही में खरड़ में अपने गिरोह के सदस्य की हत्या के प्रतिशोध में दो टारगेट किलिंग करने का काम सौंपा गया था। पकड़े गए दोनों गैंगस्टरों से 3 पिस्तौल, 15 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद की गई है।