डेली संवाद, नई दिल्ली। Abram Khan Birthday: बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान के छोटे लाडले बेटे अबराम खान (AbRam Khan) फिल्म इंडस्ट्री के फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। तैमूर और जेह की तरह अबराम भी अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं और अपनी क्यूटनेस से हर किसी का दिल जीत लेते हैं। किंग खान के फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
अबराम खान कल यानी 27 मई को अपना 11वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। उनके इस जन्मदिन पर चलिए हम आपको उनसे जुड़ा एक किस्सा बताते हैं, जब अबराम बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपना “दादा” मानने लग गए थे। इस बात का खुलासा खुद बिग बी (Big B) ने किया था।
सरोगेसी से हुआ अबराम का जन्म
शाह रुख खान और गौरी के लाडले का जन्म साल 2013 में सरोगेसी की जरिए हुआ था। अबराम बेहद छोटे थे, जब उन्हें लगता था कि अमिताभ बच्चन उनके दादाजी हैं।
बिग बी ने साल 2018 में अपनी पोती आराध्या के जन्मदिन की पार्टी रखी थी। उस पार्टी का हिस्सा किंग खान के छोटे लाडले भी बने थे। उस समय सदी के महानायक ने अपने सोशल मीडिया पर अबराम की एक फोटो शेयर की थी।
बिग बी को लेकर ये सोचते थे अबराम
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था कि “और यह शाह रुख का छोटा बेटा अबराम है, जो बिना किसी शक के यह सोचता और विश्वास करता है कि मैं उसके पिता का पिता हूं। साथ ही वह यह सोचता है कि शाह रुख के पिता उसके साथ क्यों नहीं रहते हैं।”
![Abram Khan Birthday: अबराम खान ने समझ लिया था बिग बी को अपना दादाजी, बिग बी ने पोस्ट में लिखा- मैं उसके पिता का पिता हूं 2 Abram Khan Birthday](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/05/Abram-Khan-Birthday.jpg)
पहले शाह रुख ने कही थी ये बात
साल 2017 में अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट का जवाब देते हुए शाह रुख खान ने लिखा था कि धन्यवाद सर। यह एक ऐसा पल है, जिसे वह हमेशा संजोकर रखेंगे। वैसे जब वह आपको टीवी पर देखता है, तो सोचता है कि आप मेरे ‘पापा’ हैं।
![Abram Khan Birthday: अबराम खान ने समझ लिया था बिग बी को अपना दादाजी, बिग बी ने पोस्ट में लिखा- मैं उसके पिता का पिता हूं 3 Abram Khan Birthday](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/05/Abram-Khan-Birthday-2.jpg)
पापा की फिल्म में आ चुके हैं नजर
शाह रुख के बेटे अबराम खान महज साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के एक गाने में नजर आ चुके हैं। उस समय अबराम महज एक साल के थे।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव