डेली संवाद, लुधियाना। Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान का समय बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने गर्मी का हवाला देते हुए मांग की है कि चुनाव सुबह 1 घंटे पहले शुरू कर 1 घंटा देरी से खत्म किए जाएं।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
चुनाव आयोग को लिखे पत्र में सुनील जाखड़ ने कहा है कि पंजाब में 1 जून को वोटिंग होने जा रही है। उस समय पंजाब में हीट वेव (Heat Wave) चरम पर होगी। इस कारण वोटरों को धूप में वोटिंग करने में परेशानी आएगी।
इससे अन्यों के साथ-साथ विशेष तौर पर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए खतरा हो सकता है। जाखड़ ने पंजाब भाजपा की से मांग की है कि वोटिंग का समय सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो सके।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम