डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: मुख्यमंत्री एवं पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रमुख भगवंत मान (Bhagwant Maan) ने सोमवार को लोकसभा हलका प्रत्याशी अशोक पराशर पप्पी (Ashok Parashar Pappi) के पक्ष में हलका ईस्ट के विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल (Daljeet Singh Grewal) द्वारा टिब्बा रोड पर आयोजित रोड शो (Road Show) के दौरान घोषणा की कि राज्य की महिलाओं को 1 हजार रुपया प्रति महीना जल्दी ही मिलना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
इसके लिए सरकार ने बजट में से करीब 5200 करोड़ रुपए की बचत कर ली है जिससे अब महिलाओं को दी गई पहली गारंटी को आने वाले 5 से 7 महीने में पूरा किया जाएगा।
योजना एक बार शुरू होने के बाद कभी बंद नहीं होगी
मान ने कहा कि यह योजना एक बार शुरू होने के बाद कभी बंद नहीं होगी। उन्होंने लुधियाना को पंजाब का दिल बताते हुए कहा कि पंजाब की तंदरुस्ती के लिए लुधियाना रूपी दिल को तंदरुस्त करना
बहुत जरूरी है और आम आदमी पार्टी (AAP) इस दिशा में काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के मानचैस्टर कहे जाते लुधियाना को कारोबार व व्यापार के पक्ष से इतना मजबूत बना देंगे कि दूसरे राज्यों से आने वाले व्यापारी अपने साथियों को भी यहीं पर आकर व्यापर करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
आज स्कूलों में बच्चों को की गई छुटिटयों का जिक्र
टिब्बा रोड पर लोगों की भारी एकत्रिता को सम्बोधित करते हुए मान ने आज स्कूलों में बच्चों को की गई छुटिटयों का जिक्र करते हुए पेरैंट्स से कहा कि बच्चों को कह दो कि अब बाहर खेल-खेल कर गर्मी न लगवा लें बल्कि घर बैठकर पढ़ना भी है।
उन्होंने जनता से ‘आप’ के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर जाकर मशीन पर सिर्फ झाड़ू का निशान ही दबाना है। अगर किसी और बटन की तरफ देखा तो कहीं यह न हो कि सफेद मोतिया उतर आए।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
भाजपा प्रत्याशी रवनीत बिट्टू पर तंज कसते हुए मान ने कहा कि बिट्टू अभी तक पूरी तरह से बी.जे.पी. डाऊनलोड नहीं कर पाया है। यही वजह है कि अभी भी कहीं खुद को कांग्रेसी कह देता है।