डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: जालंधर के हलका आदमपुर से विधायक सुखविंदर सिंह कोटली मंगलवार को राज्य के सीएम भगवंत सिंह मान के खिलाफ जमकर भड़के।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
कोटली ने सीएम मान द्वारा चुनावों के दौरान किए गए वादों पर सवाल उठाए और कहा कि आप सरकार द्वारा किया गया एक भी वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया। आप द्वारा किए गए वादों के चलते राज्य के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
कोटली बोले- आप की नीतियां दलितों के खिलाफ
पंजाब प्रेस क्लब जालंधर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कोटली ने कहा कि, आप सरकार ने कहा था कि वह दलितों की तरक्की के लिए हर कदम उठाएगी, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि दलितों की तरक्की रोकने का काम आप सरकार ने किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में आप के सात राज्यसभा मेंबर है। जिसमें एक भी दलित नहीं है। इससे पता चलता है कि आप की दलितों की प्रति मानसिकता क्या है। आप चाहती ही नहीं कि कोई दलित नेता केंद्र में पंजाब को रिप्रजेंट करे।
पंजाब में एससी कमिशन को आप सरकार ने तोड़ा
कोटली ने आगे कहा कि राज्य में एससी कमिशन को आप सरकार द्वारा तोड़ दिया गया। पंजाब में अलग अलग कमिशन हैं, आप सरकार द्वारा किसी को नहीं तोड़ा गया, मगर एससी कमिशन को मुख्य तौर पर तोड़ा गया। आप ने पंजाब विधानसभा में रैगुलेशन पास कर इसे तोड़ा गया।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
एससी आयोग के पहले दस मेंबर होते थे, जिनकी संख्या पांच कर दी गई। इसके बाद 6 साल का कार्यकाल कम करके 3 साल कर दिया गया। साथ ही सबसे बड़ी बात तो ये थी कि एससी कमिशन का चेयरमैन कोई एससी नहीं बनाया गया, बल्कि किसी अन्य जाति के व्यक्ति को आयोग का चेयरमैन बना दिया गया। ये दलितों के साथ आप का अन्याय है।