डेली संवाद, नई दिल्ली। Arjun Bijlani Cyber Fraud: साइबर ठगी (Cyber Fraud) का मामला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) हाल ही में साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) हैक होने के बाद उनके अकाउंट से करीब 40 हजार रुपए निकाल लिए गए। साइबर फ्रॉड का पता लगते ही उन्होंने अपने बैंक को इसकी खबर दी और उनका कार्ड ब्लॉक करवाया गया। अगर समय रहते अर्जुन सही कदम नहीं उठाते तो उनके साथ बड़ी ठगी हो सकती थी।
एक छोटे से ब्रेक के दौरान मैंने अपना फोन चेक किया- अर्जुन
हाल ही में अर्जुन बिजलानी ने अपने साथ हुई ठगी पर बात की है। अर्जुन बिजलानी ने बताया है, जब मैं जिम में वर्कआउट कर रहा था, उस वक्त मेरे पास मेरा क्रेडिट कार्ड था। एक छोटे से ब्रेक के दौरान मैंने अपना फोन चेक किया।
उसमें कई मैसेज थे, जिसमें लिखा गया था कि मेरा क्रेडिट कार्ड स्वैप किया गया है। हर मिनट में पैसे निकाले जा रहे थे। मेरी पत्नी के पास भी सप्लिमेंट्री कार्ड है, तो मैंने उससे पूछा कि क्या उसने कार्ड इस्तेमाल किया है। ये जाहिर था की कार्ड डिटेल्स लीक हुई हैं और हमें कोई अंदाजा नहीं था कि ये कैसे हुआ है।
ये हादसा मेरे लिए आंखें खोल देने वाला था
आगे उन्होंने बताया है, ये हादसा मेरे लिए आंखें खोल देने वाला था। बहुत सारे लोग बैंक से आने वाले हर मैसेज को खोलकर नहीं देखते, लेकिन मुझे ये एहसास हुआ है उन मैसेज को पढ़ना जरूरी है। खुशकिस्मती से मैंने उन मैसेज को देखा और तब तक 7-8 बार पैसे निकाले जा चुके थे।
हर बार 3 या 5 हजार रुपए निकाले गए थे। इस तरह मेरे क्रेडिट कार्ड से 40 हजार रुपए निकाले गए। मेरे क्रेडिट कार्ड की लिमिट 10-12 लाख रुपए है। ऐसे में अगर मैं फोन चेक नहीं करता तो काफी बड़ा नुकसान हो सकता था।
अर्जुन बिजलानी के पास नहीं आया था कोई OTP
‘नागिन’ एक्टर ने डिजिटल लेनदेन की कमियों पर चिंता जाहिर की। अभिनेता ने कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड से पैसे उड़े, बिना किसी ओटीटी शेयर हुए।
अभिनेता ने कहा, “प्रक्रिया यह है कि जब कोई भी क्रेडिट कार्ड लेनदेन होता है तो उससे पहले ओटीटी मिलता है, लेकिन मुझे यह नहीं पता है। मैं अब भी सोच रहा है कि मैंने कोई ओटीटी शेयर नहीं किया, फिर इतना सफलतापूर्वक लेनदेन कैसे हो रहा था।”
अर्जुन बिजलानी के साथ 7 मई को ठगी थी हुई
बताते चलें कि अर्जुन बिजलानी के साथ 7 मई को ठगी हुई थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। अर्जुन बिजलानी टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
वो लेफ्ट राइट लेफ्ट, ये है आशिकी, मिले जब हम तुम, नागिन जैसे पॉपुलर शोज का हिस्सा रहे हैं। टीवी के अलावा वो वेब सीरीज स्टेज ऑफ सीजः 26/11 और रूहानियत में भी नजर आ चुके हैं। एक्टर होने के साथ-साथ अर्जुन बेहतरीन होस्ट भी हैं। उन्होंने डांस दीवाने शो होस्ट किया है।