डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Lok Sabha Election 2024 – जालंधर लोकसभा क्षेत्र से AAP के प्रत्याशी पवन टीनू के लिए आज वार्ड-20 के प्रभारी दीनानाथ प्रधान ने भारत नगर में मीटिंग का आयोजन किया। बैठक में सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि AAP धर्म की राजनीति नहीं करती है, बल्कि विकास कार्यों पर यकीन रखती है। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से AAP की भगवंत मान सरकार सभी मांगे पूरी की। उन्होंने कहा कि बिजली बिल माफी से लोगों को बड़ी राहत मिली है।
सीएम मान ने सभी वायदे पूरे किए – दीनानाथ
आम आदमी पार्टी के वार्ड-20 के प्रभारी दीनानाथ ने कहा है कि AAP के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक-एक कर के सभी वायदे पूरे किए हैं। बिजली बिल माफी से आज किसी भी गरीब के घर बिजली का बिल नहीं आ रहा है। इसी तरह से महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की गारंटी इस इलैक्शन के बाद पूरी होगी।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
आखिर में विधायक रमन अरोड़ा ने दीनानाथ प्रधान और वार्ड के लोगों से कहा है कि इस वार्ड के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि AAP के प्रत्याशी पवन टीनू को जिताए, आपके वार्ड का हर काम हम पूरा करेंगे। दीनानाथ प्रधान ने विधायक रमन अरोड़ा और लोगों का धन्यवाद किया।