डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: उत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश से भीषण गर्मी से राहत मिली। अब एक बार फिर लू चलने की आशंका जताई गई है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, बिहार, बंगाल, झारखंड, उड़ीसा जैसे राज्यों में भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे सावधान रहें और जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें।
कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना
वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण भारत का अधिकांश हिस्सा पिछले कई हफ्तों से भीषण गर्मी और जल संकट से जूझ रहा है, ऐसे में बारिश से राहत मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
मौसम विभाग के मुताबिक 19 मई को राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में लू चलने की संभावना है। इसके साथ ही पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गंगा पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उड़ीसा में भी तेज लू की लहर चलेगी।