डेली संवाद, नई दिल्ली। Madhuri Dixit Birthday: बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ यानी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आज 15 मई को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। धक- धक गर्ल अब ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सफलता का एक लंबा दौर देखा है। एक्ट्रेस जहां भी जाती थीं फैंस से घिर जाती थी। उनकी दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
माधुरी दीक्षित के कुछ ऐसे भी चाहने वाले रहे हैं कि फिर उनके जैसा दूसरा नहीं मिला। माधुरी दीक्षित का ऐसा ही एक फैन है, जो अभिनेत्री के प्यार में सरकार तक पहुंच गया था। इस फैन की इच्छा थी कि माधुरी दीक्षित को भारत में ऐसा सम्मान मिले, जो पहले कभी न हुआ हो।
माधुरी के बर्थडे पर मिले छुट्टी
माधुरी दीक्षित का एक फैन उनके बर्थडे को पब्लिक हॉलिडे (Public Holiday) बनाना चाहता था। यहां तक कि उसने अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए भारत सरकार से गुहार भी लगाई थी।
साल 2006 में माधुरी दीक्षित के बर्थडे पर उनका एक फैन दिलचस्प तोहफा लेकर आया था। जमशेदपुर के रहने वाले पप्पू सरदार ने सरकार से अपील की थी कि माधुरी दीक्षित के जन्मदिन को पब्लिक हॉलिडे घोषित कर दिया जाए।
माधुरी के लिए बनाया खास कैलेंडर
पप्पू सरदार सिर्फ यही पर नहीं रुके। उन्होंने एक खास कैलेंडर भी बनाया था, जिसमें नया साल माधुरी दीक्षित के बर्थडे यानी 15 मई से शुरू होता था। उन्होंने लगभग 5 सालों तक इस कैलेंडर को प्रिंट करवाने की कोशिश भी की थी, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?
पप्पू सरदार के इस कैलेंडर में फाइनेंशियल ईयर 15 मई से शुरू होकर अगले साल के 14 मई को खत्म होता था। पप्पू सरदार ज्यादा कुछ नहीं, बस माधुरी दीक्षित के बर्थडे को बॉलीवुड डे बनाना चाहते थे। भले ही उनकी इच्छा पूरी न हुई हो, लेकिन पप्पू सरदार को एक्ट्रेस के फैंस लिस्ट में खास जगह जरूर मिल गई।
इन सेलेब्स ने दी माधुरी दीक्षित को जन्मदिन की बधाई
काजोल ने शेयर किया वीडियो, सुनील शेट्टी ने शेयर की तस्वीर, अनिल कपूर ने दिखाई पुरानी फोटोज, जैकी श्रॉफ ने शेयर की तस्वीर, फराह ने की माधुरी की तारीफ और इसके अलावा मलाइका अरोड़ा, शहनाज गिल, अंकिता लोखंडे, अर्जुन बिजलानी, शिल्पा शेट्टी और राजा कुमारी समेत कई स्टार्स ने उन्हें बधाई दी।