डेली संवाद, नई दिल्ली। Bomb Threat: दिल्ली से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि दिल्ली में स्कूलों के बाद अब अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद अस्पतालों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
मिली जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपचंद बंधु, दादा देव, हेडगेवार और जीटीबी अस्पताल में कॉल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यहां हम आपको बता दे कि कुछ दिन पहले भी दो अस्पतालों को बम हमले की धमकी मिली थी।
यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?
वहीं इससे पहले 2 मई को दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम होने की धमकी दी गई थी। यह धमकी स्कूलों को ई-मेल के जरिए भेजी गई थी। बाद में पुलिस ने जानकारी दी कि स्कूलों में बम की सूचना फर्जी थी।