डेली संवाद, फतेहाबाद। Canada News: कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आ रहा है। जैसे जैसे विदेश जाने का चलन बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे ही विदेश भेजने के नाम पर ट्रेवल एजेंटों द्वारा फ्रॉड करने के मामले भी बढ़ता जा रहे है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
कई बार विदेश जाने के चाहवान वालों के साथ एजेंटो द्वारा ठगी कर ली जाती है। बता दे कि विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड बढ़ते जा रहे है। फ्रॉड ट्रेवल एजेंट विदेश भेजने के नाम पर भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर ली जाती है।
साहिल से कनाडा भेजने के नाम पर ठगी
ऐसे ही एक मामला हरियाणा के फतेहाबाद से सामने आ रहा है। यहां कनाडा भेजने के नाम पर युवक से ठगी हो गई है। शिकायतकर्ता का नाम साहिल बताया जा रहा है जोकि फतेहाबाद की ठाकर बस्ती का रहने वाला बताया जा रहा है।
आरोपी ने 23 लाख रुपये की मांग की
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कनाडा में पढ़ाई के लिए जाना चाहता था। जिसके लिए वह डेविड अरोड़ा नाम व्यक्ति से मिला। डेविड ने कहा कि कनाडा में अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए उसे 23 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
पहली बार दिए 90 हजार रुपये
जिसके उसने पहली बार डाक्यूमेंट्स और 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। उसने इसके बाद डेविड ने उससे जीआईसी खाता खुलवाने, यूनिवर्सिटी में फीस भरने, वीजा प्रोसेस शुरू करने आदि खर्च के लिए पैसे मांगे तो उसने लाखों रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए।
यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?
इसके बाद डेविड ने उससे वीजा आने और टिकट के लिए कहा। इस पर उसने 50 हजार व 85 हजार ओर ट्रांसफर कर दिए। डेविड ने उससे दिल्ली से वेन्कूवर के लिए 17 अगस्त 2023 के लिए टिकट कन्फर्म होने की बात कही। इसके बाद वह कनाडा पहुंच गया।
यूनिवर्सिटी में नहीं हुआ एडमिशन
जब वह कनाडा में बताई गई यूनिवर्सिटी में पहुंचा तो उसे पता चला कि वहां उसका एडमिशन नहीं हुआ है। उसने डेविड से बात की तो उसने इस यूनिवर्सिटी में सीटें पूरी होने पर दूसरी यूनिवर्सिटी में फीस ज्यादा होने पर 5 लाख मांगे जोकि उसके परिजन कोटकपुरा जाकर दे आए।
इस तरह वह कुल 27 लाख 3200 रुपये डेविड को अदा कर चुका है। इस पर डेविड ने उससे कैर्मब्रडा कॉलेज सरी में फीस जमा होने की बात कही। जब वह कॉलेज पहुंचा तो उसे पता चला कि वहां कोई फीस नहीं हुई थी और न ही उसका एडमिशन हुआ था।
कनाडा से वापिस बुलाया इंडिया
बाद में डेविउ ने उससे कहा कि वह वापस इंडिया आ जाए, वह फीस वापस कर देगा। जनवरी 2024 में वह वापस इंडिया आ गया। जब वह डेविड से मिला उसने पीड़ित को झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। साहिल ने डेविड पर उससे 27 लाख रुपये हड़पने और उसे आर्थिक व मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगापुलिस को शिकायत दी है।