डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के गुप्ता स्टील कारपोरेशन के मालिक राकेश कुमार की माता श्रीमती शीला रानी पत्नी स्व. जगदीश राय गुप्ता का गत दिनों निधन हो गया। उनकी रस्म पगड़ी 11 मई को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच श्री देवी तालाब मंदिर के श्रीराम हाल में होगी।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
श्रीमती शीला रानी अपनी सांसरिक यात्रा पूरी करके 30 अप्रैल को प्रभु चरणों में जा विराजी हैं। श्रीमती शीला रानी के देहांत पर सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों के लोगों ने दुख व्यक्त किया है।

उनके निधन पर Salsan Steel, JD Alloys, RS International, Paras Saree Arts, सौरभ गुप्ता (The Doors of Elegance) की तरफ से दुख जताया गया है। डेली संवाद टीम ने श्रद्धांजलि दी है।
यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?