डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: लोकसभा चुनाव के दौरान शहर में अवैध निर्माणों की बाढ़ आ गई है। खासकर अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण हो रहे हैं। कई जगहों पर मार्केट बनाई जा रही है, लेकिन नगर निगम का बिल्डिंग ब्रांच कोई एक्शन नहीं ले रहा है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
ताजा मामला अवतार नगर गली नंबर-13 में लाभचंद दा आरा के पास अवैध रूप से काटी गई कालोनी के फ्रंट में दुकानें बनाई जा रही है। इसकी शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन से की है।
नगर निगम के कमिश्नर से शिकायत
रवि छाबड़ा ने बताया कि अवतार नगर की गली नंबर-13 में पहले अवैध रूप से कालोनी काटी गई, बाद में इसके फ्रंट में कई दुकानें बनाई जा रही है। जिससे नगर निगम को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
इसकी शिकायत उन्होंने नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन से की है। गौतम जैन से इसकी जांच एमटीपी विजय कुमार को सौंपी है। एमटीपी विजय कुमार ने कहा है कि इन अवैध दुकानों पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के 24 से ज्यादा छात्रों पर FIR दर्ज