डेली संवाद, दीनानगर। Canada News, Canada-Punjab News: कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर फ्रॉड (Fraud) करने का मामला सामने आ रहा है। जैसे जैसे विदेश जाने का चलन बढ़ता जा रहा है। वैसे वैसे ही विदेश भेजने के नाम पर एजेंटो द्वारा ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
कई बार विदेश जाने के चाहवान वालों के साथ एजेंटो द्वारा ठगी कर ली जाती है। बता दे कि विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड बढ़ते जा रहे है। फ्रॉड ट्रेवल एजेंट विदेश भेजने के नाम पर भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर ली जाती है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
ताजा मामला पंजाब के दीनानगर से सामने आ रहा है। यहां कनाडा भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली गई है। पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता का नाम मनजिंदर सिंह पुत्र बलजीत सिंह बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के 24 से ज्यादा छात्रों पर FIR दर्ज
मनजिंदर सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया कि मेरे साथ कनाडा भेजने के नाम पर ढाई लाख रुपए की ठगी हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर नगेस कुमार पुत्र मनोहर लाल, निशु पत्नी नगेस कुमार निवासी वार्ड नंबर 16 अप्पर शिवा नगर, कठुआ के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू कर दी है।