डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाब के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में रोजी रोटी कमाने गए युवक की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
मिली जानकारी के मुताबिक फ्रांस (France) में पंजाब के युवक की मौत हो गई है। वहीं मृतक युवक की पहचान कमलजीत सिंह के रूप में हुई है जोकि होशियारपुर के हलका दसूहा के गांव टेरकियाना का रहने वाला बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
बताया जा रहा है कि कमलजीत पिछले 17 साल से फ्रांस में रह रहा था और वहां कंस्ट्रक्शन का काम करते थे। कमलजीत एक बिल्डिंग में काम कर रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया। जिसके कारण वह बहुमंजिला इमारत से नीचे गिर गया।
मौके पर युवक की हुई मौत
मिली जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग में गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही घर में मातम छा गया है। घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।