डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के बी.एड सेमेस्टर – 3 के छात्रों ने उच्च अंक हासिल करके विश्वविद्यालय में अपने कॉलेज का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं: महक खन्ना 348/400, कुमारी कामिनी 348/400, रमनदीप 348/400, प्रभजोत 348/400, रुचि 348/400, लवली 348 /400, चंदन 348/400, अंजलि सूद 348/400, योगिता 348/400, अजय कपूर 348/400, राजविंदर कौर 348/400, चाहत जैन 348/400, ओम पिंटू ने 347/400 अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीत चोपड़ा ने छात्रों की इस उपलब्धि पर बधाई दी और उन्हें इसी तरह कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।