डेली संवाद, मोगा। Punjab News: पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार हंसराज हंस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। किसानों द्वारा उनका जमकर विरोध किया जा रहा है।
खबर है कि मोगा में एक बार फिर किसानों द्वारा हंसराज हंस का विरोध किया गया है। दरअसल मोगा के गांव डेमरू में आज भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस की रैली थी जिसमें किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा उनका जमकर विरोध किया गया।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
उनकी सुरक्षा में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई जिस कारण हंसराज को अपना दौरा रद्द करना पड़ा। किसानों के विरोध के चलते गांव के लोग भी रैली में पहुंच नहीं पाए।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
जिसके कारण वहां कुर्सियां खाली मिली। वहीं वहां मौजूद किसानों ने कहा की भाजपा ने हमारे ऊपर जुल्म किए है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी बीजेपी का वर्कर या कोई भी उम्मीदवार किसी भी गांव में वोट मांगने जाएगा तो उसका ऐसे ही विरोध किया जाएगा।